Predicted Playing 11 of RCB| IPL 2021 Auction| RCB Full Squad| Glenn Maxwell| वनइंडिया हिंदी

2021-02-19 39


The auction for the 14th season of the Indian Premier League (IPL) has just finished. This time, we witnessed a mini-auction in which many players were bought in by the franchises. Talking about the purchases, Glenn Maxwell and Chris Morris made the headlines as both of them were bought for a heavy price. This year, the Royal Challengers Bangalore (RCB) line-up looks a bit bland, but the only thing they need is a collective effort from everyone to lift the trophy.

आईपीएल की नीलामी खत्म हो गयी है. सभी टीमों ने अपने प्लान के अनुसार नीलामी में खरीददारी की है. कुछ खिलाड़ी इतने महंगे बिके हैं कि सोच के परे हैं. जबकि कुछ बढ़िया खिलाड़ी, जिनपर ज्यादा बोली लग सकती थी. वो सिर्फ बेस प्राइस पर ही बिके. आरसीबी ने इस बार नीलामी में कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया है. ग्लेन मैक्सवेल पर आरसीबी ने 14 करोड़ खर्च कर दिए. जबकि काइल जेमिसन पर 15 करोड़ आरसीबी ने खर्च किये. बेंगलुरु की टीम अब तक आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी है. पिछले सीजन में कोहली ने कुछ ही मैचों में ओपनिंग की थी. लेकिन अब मध्यक्रम में मैक्सवेल और जेमिसन के आने से कोहली इस बार पूरे सीजन में बतौर ओपनर खेल सकते हैं.


#RCB #ViratKohli #GlennMaxwell